जिलाधिकरी उमेश मिश्रा द्वारा संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

जिलाधिकरी उमेश मिश्रा द्वारा संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा पूर्वाहन 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आज 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रति जनसामान्य में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निकाली जाने वाली रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद उन्होंने जन सामान्य से संचारी रोग से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति सजगता बरतने और सभी आवश्यक उपाय अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन गांव, ब्लॉक, जिले और देश को संचारी रोगों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए सामुदायिक एंव सामुहिक रूप से प्रयास करने होंगे और सभी लोगों को व्यक्तिगत अपने और घर के आस-पास साफ सफाई, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के लिए स्वास्थ्य के अलावा आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण बनते हैं। उन्होंने जन सामान्य का आहवान किय कि संचारी रोगों से लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि जिला संचारी रोगों के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो जाए। उन्होंने यह भी आहवान किया कि यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाया जाए तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें ताकि उसको समयपूर्वक सही उपचार उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: