
चंदौली की बेटियों ने लहराया परचम तीन गोल्ड मेडल सहित 8 मेडल जीते
शुभम मौर्य ब्यूरो चन्दौली
चन्दौली। पड़ा चंदौली के बेटों के बाद बेटियों ने भी जिले का नाम रोशन किया व प्रदेश का नाम रोशन किया जिले के बहादुरपुर साहू पुरी सूजाबाद की बेटियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं परचम लहराया आगरा में आयोजित ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में परचम लहराया आगरा में आयोजित ऑल इंडिया ओपन प्रतियोगिता में इन्होंने तीन गोल्ड मेडल के साथ 8 मेडल जीते आगरा में 24 से 26 जून तक आयोजित आगरा ताज ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 मैं चंदौली चंदौली की बेटियों ने प्रतिभाग किया था इसमें साहू पूरे की नेमत जहां सुजाबाद के काजल पटेल व शिवानी कुमारी ने गोल्ड मेडल चंचल साहनी सिलवास वह पड़ा कोमल कुमारी सिलवास मैं ब्रॉन्ज जीता है इनके कोच सलमान खान और इंडियन केयर फाउंडेशन की सचिव सभा खान ने बेटियों की उपलब्धि पर बधाइयां दी