तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज की अवैध निकासी के विरुद्ध  बड़ी कार्यवाही

मुकेश कुमार

हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से रेता तस्करी कर रहे दो वाहनों को किया सीज़। मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 23/06/22 को समय दिन मे 2.00 PM पर शांति पुरी, बंडिया क्षेत्र में वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर एक 10 टायर हाईवा ट्रक पंजीकरण नंबर UK 06CB 3243 एवम् एक सोनलिका ट्रैक्टर ट्रॉली पंजीकरण नंबर UK 06 CB 3243 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त हाईवा ट्रक जिसमें 340 कुंतल रेता लदा है अभिवहन नियमावली का उल्लघंन करने एवम् ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी से 100 कुंतल रेता का अवैध अभिवहन शांतिपुरी क्षेत्र में कर रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहनों में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी ,वन दरोगा दिनेश पंत , वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट, कुमार सौरभ,अर्चना,ललिता साधक, बबिता, वंदना, शाहिद बेग, सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी , किसन सिंह सुयाल, अमजद खान , सुरेंद्र अधिकारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: