चांदपुर में सफाई मजदूर संघ ने दी 24 जून से सफाई व्यवस्था ठप्प करने की चेतावनी

चांदपुर में सफाई मजदूर संघ ने दी 24 जून से सफाई व्यवस्था ठप्प करने की चेतावनी

नगर पालिका परिषद प्रांगण में 12 सूत्रीय मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया प्रारंभ

जहांगीर भारती संपादक

चांदपुर । स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में क्रमिक अनशन प्रारंभ किया साथ ही मांगे शीघ्र ने माने जाने पर 24 जून से नगरपालिका परिषद चांदपुर की सफाई व्यवस्था पूर्ण से करने की चेतावनी दी।
कर्मचारी नेता सुरेश सेनानी व हनी ने अशोक कुमार, शाखा, अक्षय, शिवा आदि को फूल माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को दिए 12 सूत्रीय मांग पत्र में ठेका कर्मचारियों का आदेशा अनुसार लागू अवधि में एरियर 10 कर्मचारियों का भुगतान किए जाने, संविदा कर्मचारियों का ई पी एफ ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया व कर्मचारियों का ईपीएफ से निकासी भुगतान अनुमति प्रदान करने, सेवानिवृत्त व आश्रित कर्मचारियों का बीमा व पेंशन प्रकरण का निस्तारण किए जाने सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को पीएफ व अवकाश का शीघ्र भुगतान किए जान, शिक्षित कर्मचारियों को योग्यता अनुसार लिपिक व सफाई नायक वर्ग में पदोन्नति किए जाने, समस्त सफाई कर्मचारियों को राष्ट्रीय त्योहारों का अवकाश दिए जाने, समस्त पेंशन भोगियों का पेंशन का भुगतान माह की 7 तारीख को किए जाने, नगर की आबादी को ध्यान में रखकर ठेका सफाई कर्मचारियों की बढ़ोतरी किए जाने, सहित अनेक मांगे मांगी गई है तथा शीघ्र ही 23 जून तक मांगे नहीं माने जाने तक 24 जून से सफाई व्यवस्था पूर्ण पर ठप करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: