
सिद्ध पीठ अमर श्री गोरख नाथ मन्दिर मे महंत श्री बाला जी द्वारा भागवत कथा संपूर्ण होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

रंजीत वैद ब्यूरो
देहरादून में हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ एकत्रित हुई । यहां लोगो की आस्था और विश्वास देखने को मिला। इनका मानना यह है कि यहां सच्चे मन से मानी सभी मुराद जरूर पूरी होती है।
यहां लोगो ने भगवान के आशीर्वाद के साथ साथ भगवान का प्रसाद ग्रहण किया और महंत श्री बाला जी से भी मिलना अपना सौभाग्य समझा।
*मंदिर के संस्थापकः*
महन्त श्री बालाजी के साथ मंदिर के मुख्य सेवादार: वैभव तोमर वे अन्य श्रद्धालु दया शंकर, अमृत थापा, सुरेंद्र शर्मा , मालती चौहान, हनी, शिवम, राजीव चौधरी, मोरसिंह कश्यप, व समस्त तोमर परिवार प्रतिभागी रहे वे इनके और मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओ के संयोग से समस्त कार्य कुशलता पूर्वक पूर्ण हुआ ।