
राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर आया बस ड्राइवर गंगा में डूबा, मौत
ब्यूरों रिपोर्ट शुभम मौर्य
वाराणसी । राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर आया बस ड्राइवर गंगा में डूबा, मौत* वाराणसी। लंका थानाक्षेत्र के सामनेघाट पर शुक्रवार की सुबह नहाते समय राजस्थान के एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। युवक का शव स्थानीय मल्लाहों ने कुछ ही देर में ढूंढ निकाला। परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से आए श्रद्धालु परमहंस आश्रम में पूजा अर्चना करने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान छोटू सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी गांव चंदा जिला पाली राजस्थान उम्र 25 वर्ष जो बस का ड्राइवर है वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। मृतक बस ड्राइवर था और राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी पहुंचा था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही हैश्रवण के डूबते ही श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू किया तो मछुआरों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी और कुछ ही देर में उसे खींचकर ऊपर ले आये। परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।