दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
ब्यूरों रिपोर्ट शुभम मौर्य
पड़ाव/ चंदौली
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन से पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया जिसमें प्रकृति फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग सेवा समिति ,कामाख्या सेवा संस्थान तथा नया सवेरा सामाजिक सेवा संस्था के सदस्यों साइकिल यात्रा निकालकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा समापन स्थल पर 50 पौधों का वितरण किया गया व लोगों से अपील भी किया गया कि पेड़ पौधों को बचा कर रखे हमे हमेसा पेड़ों से शीतल हवा मिलती है और लोगों को जागरूक भी किया गया पौधों को ही जीवन है तो हमारी जीवन हैं। जिसमें मुख्य रुप से विनोद मौर्या जी, संतोष जायसवाल जी ,बृजेश शर्मा जी, विज्ञान आर ,कुंदन कपूर ,राघव मौर्य सूरज पटेल ,आकाश देवबंसी , रौनी वर्मा ,सौरभ जायसवाल सहित सैकड़ों उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की देखरेख रामभरोस पटेल जी के द्वारा सकुशल संपन्न कराया गया ।