राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जारी हुआ अलर्ट, ड्रोम से निगरानी

 

 

राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व वाराणसी पुलिस पूरी तरह सतर्क

ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील इलाकों की जा रही है निगरानी

शुभम मौर्य (ब्यूरो चीफ)

वाराणसी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ आज दोपहर वाराणसी आएंगे. सबसे पहले वह लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. यहां विश्राम करने के बाद वह पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद शाम के समय वह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं और जगह-जगह निगरानी की जा है।

इधर राष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाया गया है, वहीं वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर से एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद रहेगी. बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां कराई गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काशी दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को रूट डायवर्जन लागू किया है. रूट डायवर्जन देखकर शहरवासी घर से निकलें. एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार पांच जून की सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक शहर के कई मार्गों पर डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: