क्या आप अपने क्षेत्र में पत्रकारिता
करना चाहते हैं हमारे साथ काम
करने हमसे जुड़ने के लिए
💐 हमें तुरंत फोन करें
90585 19225
98377 77762
__________________
*तुरंत आवश्यकता है*
=========
*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा,
आंध्र प्रदेश,हैदराबाद अमरावती,
अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर,असम,
दिसपुर,बिहार,पटना,
छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा,
पंजी,गुजरात,गांधीनगर,
हरियाणा,चंडीगढ,हिमाचल,प्रदेश,
शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,
बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,
तिरुवनंतपुरम,मध्यप्रदेश,भोपाल,
महाराष्ट्र,मुंबई,मणिपुर,इम्फाल,
मेघालय,शिलांग,मिजोरम,अइज़ोल,
नागालैंड,कोहिमा,
ओडिशा,भुवनेश्वर,पंजाब,चंडीगढ़
,राजस्थान,जयपुर,सिक्किम
,गंगटोक,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना, हैदराबाद,त्रिपुरा,अगरतला ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,अलमोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैl
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें
90585 19225
98377 77762
फ़र्ज़ी, झोलाछाप चिकित्सको को लेकर धामपुर के डिग्री धारक चिकित्सक हुये एकजुट
संपूर्ण तहसील दिवस में डिग्री धारक चिकित्सको फ़र्ज़ी झोलाछाप के विरुद्ध डीएम को दिया ज्ञापन
जहांगीर भारती (सम्पादक)
धामपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिशन के अध्यक्ष बी के सिंह ने नगर के अनेक डिग्री धारक चिकित्सकों के साथ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुंच कर डीएम उमेश मिश्रा को अपना मांग पत्र दिया अध्यक्ष कहां की नगर व आसपास के क्षेत्रों में फर्जी झोलाछाप चिकित्सकों ने अपने नाम के आगे एमडी लिखकर मरीजों को भ्रमित करने का काम किया है इतना ही नहीं फर्जी सर्जिकल सेंट्रो के साथ ही एक्स-रे अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी लैब लैब संचालित है जिस पर मुरादाबाद मेरठ दिल्ली चिकित्सकों के सहारे बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जो कि जान से झोलाछाप फर्जी चिकित्सक खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके चलते मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है मांग पत्र में मांग की गई फ़र्ज़ी अस्पतालों पर लगे सीसीटीवी केमरो को चैक किया जाये ताकि सच्चाई पता लग सके कि सर्जिकल केस कौन कर रहा है वही इस फ़र्ज़ी चिकित्सा करने वाले अपने यहां केस लाने वाले दलालो को मोटी दलाली देते है उन्होंने कहा कि सिर्फ डिग्री धारक चिकित्सक को ही डॉक्टर लिखने का अधिकार है कुछ फर्जी झोलाछाप अपने यहां पर फर्जी अवैध गलत तरीके से अस्पताल संचालित कर ऑपरेशन करने के साथ ही झोलाछाप द्वारा संचालित फर्जी सर्जिकल सेंटर में जाकर सर्जरी कर रहे हैं एसोसिएशन ने डीएम उमेश मिश्रा से शीघ्र ही फर्जी झोलाछाप ग्रहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने के साथ ही उनके द्वारा संचालित फर्जी अवैध अस्पताल नर्सिंग होम सर्जिकल सेंटर तुरंत बंद कराने का अनुरोध किया ।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉक्टर बी के सिंह, सेक्रेटरी डॉ गगन प्रताप सिंह डॉ आदित्य अग्रवाल, डॉक्टर कमाल अहमद, डॉक्टर अतुल त्यागी, डॉ मोहम्मद सुफियान, डॉक्टर निश्चल पाल आदि मौजूद रहे।