
पूर्व विधायक सतीश गौतम व रोहित रवि ने संयुक्त रूप से किया कार्यशाला का उद्घाटन
अवचेतन मन से चेतन मन अधिक बलशाली : रोहित रवि
जहाँगीर भारती (सम्पादक)
नगीना । प्रबुद्ध बौद्ध सभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जीनीयस माइंड पावर एकेडमी द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन पूर्व विधायक सतीश गौतम, रोहित कुमार रवि वरिष्ठ भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश गौतम ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी वहीं भाजपा नेता रोहित कुमार रवि ने कहा कि हमारा अवचेतन मन चेतन मन से कहीं बलशाली होता है एवं 24 घंटे बिना आराम किए कार्य करता रहता है यदि प्रशिक्षण संस्था अवचेतन मन की शक्ति एवं शिक्षा में उपयोग को समझा पाए तो निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सरल बौद्ध व संचालन डॉ उदय राज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक जसराम सिंह, मा. अवनि कुमार, विजेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार,शैलेंद्र कुमार, चंद्रपाल सिंह राजेश कुमार नगीना क्षेत्र के छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।