बिजनौर में लगाया गया हाजियो के लिये प्रशिक्षण कैंप
हज सफऱ पर बिजनौर जनपद से 301 हाजी होंगे रवाना
जहांगीर भारती (सम्पादक)
बिजनौर । इस साल 2022 में जनपद बिजनौर से हज सफऱ पर जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार नगर बिजनौर के बक्शीवाला रोड पर 16 दिवसीय निशुल्क हज प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया हज प्रशिक्षण कैंप में जिला हज ट्रेनर हाजी अयूब अहमद ने हज यात्रा के आसान से आसान शांति पूर्वक यात्रा को संपन्न कराने के लिए विस्तार से 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जिला हज ट्रेनर हाजी अयूब ने बताया कि हज मजहबी इस्लाम का पांचवा आखरी सतून है।
बता दें इस साल 301 हज यात्री हज के लिए जा रहे हैं वहीं कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में 21 में भारत सहित अन्य देशों से लोग हज सफऱ पर नहीं जा सके थे और इस साल भी कोरोना वायरस की आशंका व प्रोटोकॉल के चलते पूरे विश्व से 10 लाख लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे पिछले वर्षों की तुलना में भारत से लगभग 2 लाख हज यात्रियों के स्थान पर मात्र 80 हजार हाजी ही हज सफऱ पर जा रहे हैं इस वर्ष बिजनौर से उत्तर प्रदेश की ओर से हाजी यात्रियों की सेवार्थ एवं सुविधा पुलिस विभाग के उर्दू अनुवादक अयूब अहमद एवं एम जी एम पी इंटर कॉलेज किरतपुर में कार्यरत शिक्षक हाजी मोहम्मद दानिश अख़तर ख़ादिमूल हजरत के रूप में जा रहे हैं।