समाधान दिवस में एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह सहित अधिकारियो ने कराया फ़रियादियों की समस्याओं का समाधान
फ़रियादियों की सुनवाई व तुरन्त हो व हो समाधान : एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह
जहांगीर भारती (सम्पादक)
बिजनौर/नूरपुर । के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली शहर प्रांगण में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना और जनशिकायतों के अतिशीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण के संबंधित को दिशा निर्देश दिए
जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर और थाना नूरपुर में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसपी डॉ धर्मवीर सिंह व एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर के प्रांगण में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना गया और जनशिकायतों के अतिशीघ्र व गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है और एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना नूरपुर प्रांगण में जनसमस्याओं को सुनकर जन शिकायतों के अति शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए आवश्यक को दिशा निर्देश दिए । समाधान दिवस में सदर तहसीलदार अनुराग सिंह, बिजनौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ व नूरपुर प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह मौजूद रहें। बताते चलें कि तहसीलदार अनुराग सिंह नगीना तहसील से बिजनौर सदर तहसील के तहसीदार बनाये गए है इससे पूर्व में रामपुर में भी कार्यरत रह चुके है, वही बिजनौर कोतवाल रविन्द्र कुमार वशिष्ठ पूर्व में क्राइम ब्रांच से आये है, नूरपुर प्रभारी निरीशक धीरज सिंह स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक नूरपुर बने हैं।