
एस॰पी॰ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में प्रारंभ हुआ “समर कैंप 2022” का आयोजन
प्रबंधक तन्त्र और स्कूली बच्चों ने लगाये पेड़-पौधे
जहांगीर भारती (सम्पादक)
चांदपुर । क्षेत्र के शिक्षा व अनुशासन में नंबर वन एसपी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिजनौर रोड तिगरी में समर केम्प 2022 का आयोजन किया गया इसमें स्कूल व आसपास के क्षेत्र के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा के जी तक के छात्रों ने थम पेंटिंग, कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने कलेक्ट द बॉल व कक्षा 6 से 11वी तक के छात्र-छात्राओं ने चार्ट मेकिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सभी बच्चों ने आउटडोर गेम्स का भी खूब आनंद उठाया जैसे दौड़, लोंग जंप, खो खो, फ़्रॉग जम्प रेस आदि। साथ ही साथ सभी बच्चों ने इस गर्मी में स्विमिंग पूल का भी खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर हाउस वाइज एक्टिविटी वॉलीबॉल में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के समस्त अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा। विद्यालय के प्रिंसिपल ललित कुमार शर्मा, अध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाल जी व प्रबंधक श्री अनंत अग्रवाल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
वह उनको विभिन्न प्रतियोगिताओं में आगे भी प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति भारद्वाज व शुभम शर्मा के नेतृत्व में हुआ।
इस प्रकार की समस्त एक्टिविटी आगे भी विद्यालय में आयोजित की जाएँगी जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता रहे और वह अपनी कला दिखा सकें।