बिजनौर आरटीओ व पीटीओ ने यातायात संबंधी दी आवश्यक जानकारी

जीवन अमूल्य, यातायात नियमों का पालन करें : एआरटीओ गौरी शंकर ठाकुर

जिंदगी के सफ़र को सुहाना बनाये रखने के लिये सावधानी ज़रूरी : पीटीओ राकेश मोहन

जहांगीर भारती (सम्पादक)

बिजनौर । जनपद बिजनौर के “भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय” के सभागार में परिवहन विभाग जनपद बिजनौर के तत्वावधान में “सड़क सुरक्षा जीवन- रक्षा” अभियान , विषय पर छात्राओं /प्रवक्ताओं प्राचार्य एवं विद्यालय वाहन चालकों की उपस्थिति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।                                                                  गोष्ठी में छात्राओं/ चालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों इत्यादि की विस्तृत जानकारी देते हुए यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन द्वारा सड़क “दुर्घटना के कारण एवं निवारण” विषयांतर्गत विस्तृत चर्चा करते हुए स्लोगन /गीत माध्यम से वक्तव्य देकर जागरूक किया गया एआरटीओ(प्रवर्तन) बिजनौर श्री गौरी शंकर ठाकुर द्वारा” गोल्डन- आवर” में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के सहायतार्थ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाए गए” गुड – सेमेरिटन (नेक-आदमी) एक्ट” की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी उपस्थित जनों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने की सरकार की चिंता से अवगत कराते हुए सडक दुर्घटना में घायलों को सहायता निर्भीकता/ सक्रियता से आगे आने का आह्वान किया! इस संगोष्ठी में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पारुल त्यागी एवं सड़क – सुरक्षा की “नोडल – टीचर” प्रवक्ता सुश्री शताक्षी जी तथा महाविद्यालय के अन्यान्य प्रवक्ता- गण की उपस्थिति सहित सक्रिय सहभागिता रही।                               बताते चलें कि एआरटीओ श्री गौरी शंकर ठाकुर व पीटीओ राकेश मोहन ने अपनी कार्यशैली व व्यवहार के चलते जनपद बिजनौर के लोगों पर अमिट पहचान बनाई है जिसके लिए दोनों अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: