
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैंको की डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक
शमीम अहमद संपादक
बिजनौर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैंको की डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक
बैंक सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन मे सहयोग करें- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
आम आदमी की सेवा का भाव रखकर कार्य करें बैंक, आपके कार्यो से सरकार की छवि बनती है – जिलाधिकारी
45 प्रतिशत से कम सीडी रेशो वाले बैंको से स्पष्टीकरण तलब करें- जिलाधिकारी
बैंक लोगो की आर्थिक स्थिति में बदलाव के लिए कार्य करें- जिलाधिकारी
बैंक अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें- मुख्य विकास अधिकारी
प्रधानमंत्री जनधन योजना मे खुले 1356896 खाते, स्टैडअप इण्डिया योजना मे मिला 246 अभ्यर्थियों को लाभ-एलडीएम
रू0 4032.40 करोड फसली ऋण, रू0 4558.89 करोड का कुल कृषि ऋण, रू0 877.21 करोड का सूक्ष्म एंव लघु उद्योगो को व रू0 49.97 करोड का शिक्षा ऋण वितरीत किया गया-एलडीएम
बिजनौर 20 मई,2022ः- विकास भवन सभागार में आयोजित बैंको की जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बैंक सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आपके कार्यो से सरकार की छवि बनती है आप सभी आम आदमी की सेवा का भाव रखकर कार्य करें। उन्होंने एलडीएम से कहा कि 45 प्रतिशत से कम सीडी रेशो वाले बैंको से स्पष्टीकरण तलब करें।
बैंको की डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक अपना सीडी रेशो (ऋण जमा अनुपात) ठीक रखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कल्याणकारी योजना है इसके क्रियान्वयन से अनेक रेहडी पटरी दुकान वालो को फायदा मिला है। उन्होंने बैंको के प्रतिनिधियों से कहा कि आमजन के आर्थिक उत्थान व गरीब व वंचितो को मुख्य धारा से जोडने मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बैंक लोगो की आर्थिक स्थिति में बदलाव के लिए कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह ने बैंको के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की उन्होेंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष मे पिछले वर्ष की कमियों की पुर्नरावृत्ति न हो यह सभी बैंक सुनिश्चित करंे। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें।
एलडीएम जोगेन्द्र ग्रोवर ने बैंको का प्रगति विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद मे प्रधानमंत्री अटल पंेशन योजना के 105085 पंजीकृत व्यक्ति है। प्रधानमंत्री जनधन योजना मे अबतक 1356896 खाते खोले जा चुके है। स्टैडअप इण्डिया योजना मे दिसम्बर 2021 तक 246 अभ्यर्थियों को रूपये 52.48 करोड का ऋण स्वीकृत हो चुका है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में गत वित्तीय वर्ष में 116430 लाभार्थियों को बैंको द्वारा रूपये 604.37 करोड का ऋण स्वीकृत एंव रू0 592.42 करोड वितरीत किया गया।
उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक सीडी रेशो 13 बैंको का 40 से 60 प्रतिशत तक 05 बैंको का तथा 40 प्रतिशत से कम 07 बैंको का रहा। उन्होंने बताया कि फसली ऋण वितरण योजना में रू0 4032.40 करोड का ऋण वितरण किया गया तथा रू0 4558.89 करोड का कुल कृषि ऋण वितरण किया गया। उद्योेग क्षेत्र के अन्तर्गत सूक्ष्म एंव लघु उद्योगो को रू0 877.21 करोड का ऋण वितरण किया गया। रू0 49.97 करोड का शिक्षा ऋण वितरीत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, एलडीएम जोगेन्द्र ग्रोवर, एजीएम आर0बी0आई0 एस0एस0 दुग्तल, डिप्टी कमिश्नर एन0आर0एल0एम0 ज्ञान सिंह अन्य विभिन्न बैंको से आये प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।