बिजनौर निवासी को मिला महाराष्ट्र पुणे में अवार्ड

 

यूपी जनपद बिजनौर के मौलाना अनवारुल हक को महाराष्ट्र पुणे में मिला लाइफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार

महाराष्ट्र पुणे।

विश्व मानव अधिकार परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन असम्बली हॉल पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हुआ ।
जिसमें बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को प्रदेश व देश भर में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने गरीब लाचार मजबूर लोगों की मदद करने निर्दोष कैदियों व बंदियों की आवाज उठाने व मदद करने की वजह से मौलाना अनवारुल हक को राष्ट्रीय लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
तथा उनके हौसले और हिम्मत और कार्य को देखते हुए उनको राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया
विश्व मानव अधिकार परिषद (World Women rights council ( की रिपोर्ट भी
मौलाना अनवारुल हक ने पेश की जिसमें उन्होंने बताया के विश्व मानव अधिकार परिषद बड़ी संख्या में देशभर के निर्दोष लोगों के मुकदमे रहने का काम कर रहा है तथा कैदियों व बंदियों की हर तरह से मदद करने
और जिन लोगों को अदालत ने बरी कर दिया मगर उनके ऊपर जुर्माना भी लगा दिया और वह गरीबी मजबूरी के चलते जुर्माना अदा ना करने के कारण अभी तक जेलों में बंद है तो ऐसे लोगों का जुर्माना अदा कर उनको रिहा कराने का काम किया जाएगा
मौलाना अनवारुल हक ने देश भर से आए अपने पदाधिकारियों से कहा कि जो लोग मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर होटल फैक्ट्री कारखाने आदि स्थानों पर मजदूरी कराते हैं ऐसे लोगों की शिकायत क्षेत्रीय अधिकारियों से करें
और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने का काम करें
अगर कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो उसकी सूचना राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दें
तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराने का काम किया जाएगा
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारें और केंद्र सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा गिरजाघर से प्रदूषण के कारण लाउडस्पीकर उतारने का काम कर रही है मगर देश भर में दिन-रात बार बीयर में डीजे की धुन पर अश्लील डांस होता है घर में चौराहों पर सड़कों पर लोग शराब पीकर डीजे बजाते हैं और बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर रखकर बारात चढ़ाते हैं जिससे प्रदूषण तेज़ी के साथ फैलता है और यह सारे काम बिना अनुमति के होते हैं जब पवित्र स्थानों पर अधिकतर लाउडस्पीकर रखने पर पाबंदी लग सकती है तो ऐसे स्थानों पर क्यों नहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर प्रदेश सरकारें और केंद्र सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो हम इस विषय में जल्द ही माननीय उच्चतम न्यायालय जायेंगे
मौलाना अनवारुल हक़ ने सम्मानित करने वाले डॉ एमआर अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार परिषद डॉक्टर हाजी आईएएस जमा परसुन गोस्वामी डॉक्टर जी एस कंबोज डॉक्टर पुनिया मंत्री श्री गणेश शिंदे विधायक महादेव बाबर विधायक प्रशांत जगताप आदि वरिष्ठ मुख्य अतिथिगण ओर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का धन्यवाद कर अपना पुरस्कार गरीब लोगों के नाम समर्पित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: