
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक।
कार्यक्रम में एसडीएम, एसपी पूर्वी, सीओ, कोतवाल रहे मौजूद
धामपुर ।
नगर स्थित के0एम0 इंटर कॉलेज मे प्रदेश स्तर पर आरंभ हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों की छुट्टियां होने से पहले विद्यार्थियों को दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में निरंतर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आरंभ किए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून तक आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान में परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। साथ ही इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 18 व 19 मई को दो दिवसीय व माध्यमिक विद्यालयों में 10 दिवसीय कार्य योजना तैयार की गई है। इस क्रम में दिनांक 19 मई को धामपुर-नगीना मार्ग स्थित के० एम० इंटर कॉलेज के मुख्य हॉल में एसडीएम विजय वर्धन तोमर, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह एवं सीओ अजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अध्यक्षता में के॰ एम॰ इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य सुभाष कुमार के सहयोग से छात्रों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम विजय वर्धन तोमर द्वारा वहां उपस्थित पुलिस विभागीय लोगों, कॉलेज स्टाफ एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिजनों को पालन कराने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि समस्त तहसील स्टाफ एवं अन्य विभागीय कर्मियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह एवं सीओ अजय कुमार अग्रवाल द्वारा बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करने एवं अपने माता पिता को पालन कराने हेतु अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे कि हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना आदि को लेकर अब नगर एवं क्षेत्र मे निरंतर चालान काटे जाएंगे। इस दौरान एसपी एवं सीओ द्वारा अवगत कराया गया की अब से नगीना चौराहा (तिरंगा चौक) पर किसी भी प्रकार का जाम उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी बस चालक एवं मेट्रो चालक चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर सवारियों को उतारे । चौराहे पर जाम लगने की वजह से सभी बस चालक अपनी बसों को निर्धारित स्टैंड पर लगाकर ही सवारियां बिठाये।
इस कार्यक्रम में कोतवाल माधव सिंह बिष्ट, क्राइम इंचार्ज प्रवेश पाठक, एसएसआई शिशुपाल सिंह, सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहें ।