चाँदपुर ।
एंकर-मिट्टी की ढांग टूटने से मिट्टी में दबा खेत स्वामी,दो जेसीबी की मदद से तकरीबन 20 फिट गहराई से युवक को निकाला, आनन फानन में युवक को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल,अस्पताल ले जाते युवक ने तोड़ा दम। घटना से इलाके में मची अफरा तफरी मच गई ।
जिला बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा के ग्राम मुबारकपुर खादर निवासी जयकुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह हरिनगर स्थित अपने खेत पर झेरा खुदवा रहा था, इसी बीच एक बड़ी दुर्घटना हो गई और मिट्टी की ढांग टूटने से जयकुमार लगभग 20 फिट नीचे दब गया, जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । घण्टो की कड़ी मसक्कत के बाद युवक को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया । उधर युवक को आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते मे मौत हो गई ।