
विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री पर नहीं देना होगा कोई शुल्क
न्यूज इंडिया today
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो चुका है।
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में अब 12 साल तक के बच्चों की पार्क के अंदर निशुल्क एंट्री होगी। जिसको लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है।जिसके बाद अब 12 साल तक के बच्चों की निशुल्क एंट्री होगी।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासनादेश के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को नियम अनुसार निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा