
लालकुआँ में आंधी तूफान ने क्षेत्र में जमकर मचाया तांडव
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ में देर रात अभी 11 बजे भयंकर आंधी तूफान ने क्षेत्र में जमकर मचाया तांडव ।
लालकुआ में जबरदस्त आंधी तूफान के साथ शुरू हुई भारी बारिश “हवा चलते ही गयब हुई क्षेत्र से बिजली।
लालकुआ में आये आंधी तूफान से भारी नुकसान होने की जताई जा रही आशंका।
तूफान की तीव्रता से लोग घरों में सहमें”वही तेज हवाओं में जगह-जगह होर्डिग्स उखड़ कर उतरते हुए आए नजर”तेज आंधी और बारिश के बीच बत्ती भी हुई गुल” अचानक आए अंधड़ से पूरा शहर अंधेरे में डूब हुआ है”फिलहाल अंधड़ से कितना नुकसान हुआ है, यह सुबह ही पता चल पाएगा।