
14 मई से 23 मई तक 08 परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न होगी उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा-2022- अपर जिलाधिकारी प्रशासन
शमीम अहमद
बिजनौर। मदरसा बोर्ड की परीक्षा को सूचितापूर्ण, नक़लविहीन, शांतिपूर्ण, सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये- अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह
सभी परीक्षा केन्द्रों का चैक लिस्ट के आधार पर बिन्दुवार निरीक्षण करें- अपर जिलाधिकारी प्रशासन
प्रत्येक परीक्षा कक्ष में हो सीसीटीवी कैमरों का प्रबन्ध, कन्ट्रोल रूम की हो स्थापना- अपर जिलाधिकारी प्रशासन
बिजनौर 12 मई,2022ः- कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा-2022 को सूचितापूर्ण, नक़लविहीन, शांतिपूर्ण, सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये । उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बतया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा आगामी 14 मई से 23 मई,2022 तक 08 परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा 02 पालियों मे होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों का प्रबन्ध निश्चित रूप से कर लिया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि संचालित सेकेन्ड्री (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेेकेन्ड्री (आलिम) कामिल तथा फाजिल की परीक्षा को विशेष सुरक्षा प्रबन्ध के साथ कराना सुनिश्चित करें और परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जाए ताकि उन्हें परीक्षा के लिए आने और जाने के समय सुरक्षा का एहसास हो। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों का चैक लिस्ट के आधार पर बिन्दुवार निरीक्षण कर लिया जाए ताकि परीक्षार्थियों को पानी, रोशनी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षाओं का संचालन करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि परीक्षा से पूर्व कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा से पूर्व प्राप्त प्रश्न पत्रो को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य अपनी निगरानी मे सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेगें।उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बनाये गये है।े
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने परीक्षा से संबंधित शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशेां की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षा 02 पालियों मे होगी जिसमे प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगी। उन्होंने बतया कि परीक्षा 08 केन्द्रों पर संचालित होगी इन केन्द्रो मे गीता इण्टर कालेज बिजनौर, मदरसा इस्लामिया अरबिया मरयमुल कुरान किरतपुर, मदरसा फारूक उलूम जूनियर हाई स्कूल साहानपुर, मदरसा फैजुल कुरान नगीना, राधा इण्टर कालेज अल्हैपुर धामपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारूल उलूम मंसूर सराय स्योहारा, मदरसा मिफ्ताहुल उलूूम चांदपुर तथा न्यू हैवन इण्टर कालेज नूरपुर है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 2436 व द्वितीय पाली मे 1553 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, उप जिलाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद थे।