
महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा बिजनौर के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर डीएम ने लिया जायज़ा
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा बिजनौर के प्रस्तावित भ्रमण के तहत सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नगीना स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र का विस्तृत निरीक्षण करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सजगता एवं गंभीरता के साथ तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि गिरीश चन्द, उप जिलाधिकारी नगीना, उपाधीक्षक पुलिस सुमित शुक्ला, प्रभारी अधिकारी कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीमती शकुंतला गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल के सभा/मीटिंग स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। उन्होंने उप जिलाधिकारी नगीना को निर्देश दिए कि मा0 महामहिम राज्यपाल की सुरक्षा, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, साउण्ड सिस्टेम सहित अन्य व्यवस्थाओं की दृढ़तापूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें और उनके कार्यक्रम स्थलों का भी बारीकी के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा आदि की व्यवस्थाओं को पूरा कराएं। उन्होंने उपाधीक्षक पुलिस को निर्देश दिए कि उक्त भ्रमण के अवसर पर एलआरएस कॉलेज को सैफ हाउस के रूप आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देंशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर नगीना हैण्डीक्राफट के उत्पादकों का भव्य स्टाल भी लगाएं और अन्य स्थानीय उत्पाकों का भी प्रभावी रूप में प्रदर्शन के लिए स्टाल लगाने की समुचित व्यवस्था करें।