
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में चंपावत विधानसभा के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसको लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं, बीजेपी उपचुनाव को लेकर काफी अशवस्त है। बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है की भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के नेतृत्व में चुनाव संचालन समिति चम्पावत में चुनावी थाह ले रही हैं और पार्टी के चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने में लगी हैं। इस संबंध में चंपावत उपचुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। जिसके लिए पार्टी ने तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के एलान के बाद जहां एक तरफ राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियां जोरों शोरों से कर रहा है। पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रहे हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया की उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन किए जायेंगे 17 मई तक नाम वापसी 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होगी। जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चयन कर लिया गया है। और उसी के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जा सके।