
एजुकोल दी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं ने ईदुल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया
न्यूज इंडिया टुडे
धामपुर। एजुकोल दी गर्ल्स स्कूल मंे छात्राओं ने ईदुल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। साथ ही छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढचढकर भाग लेते हुए सुंदर सुंदर और आकर्षक डिजाइन तैयार किए। बाद में छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड देकर त्यौहार की खुशियां एक दूसरे के साथ साझा की। प्रबंधक डा. लोकेंद्र सिंह ने कहा कि त्यौहार मनुष्य को भाईचारे का पैगाम देते है। सभी को मिलजुल्कर तरक्की के नए आयामों की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने कहा कि विद्यालय ऐसा स्थान है। जहां हर धर्म को समान मानना सिखाया जाता है। किसी भी धर्म में कोई भी भेदभाव नहीं होता है। उन्होने छात्राओं से सभी धर्मों का आदर करने का आहवान किया। इस अवसर पर मानसी, सुमयया, रेखा, परी, अंजना, सविता, काव्या, शिजा, शाजिया आदि शामिल रहीं।