
इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया
धामपुर कन्या इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा देवी ने बताया कि हमारे स्कूल में कुल 420 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 180 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रही और कुल 280 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नवोदय विद्यालय की सी एल ओ रीता सिंघल एवं पूर्व प्रधानाचार्य सविता देवी की देखरेख में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्कूल में समुचित व्यवस्था की गई थी। बच्चों के लिए भीषण गर्मी में पानी बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी।