अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम एसपी जाकर लिया सुरक्षा का जायजा
बिजनौर में अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी व डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया जा रहा है। इस दौरान महोदय द्वारा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। सभी जगह पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है। सम्पूर्ण जनपद में अलविदा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।