
शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद ने बिजनौर के थानों का किया निरीक्षण
न्यूज़ इंडिया टुडे बिजनौर
बिजनौर। शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र (मुरादाबाद) द्वारा जनपद बिजनौर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना नूरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना थाना परिसर की साफ़- सफ़ाई, थाना कार्यालय, मैस , महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि को चेक कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाना नूरपुर पर तैनात पुलिस फोर्स को आगामी त्योहारों के लिए ब्रीफ़ किया गया। तदोपरान्त थाना नूरपुर के संभ्रात व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई।_*
*इसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्बा नूरपुर में पैदल मार्च किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बिजनौर, श्री शुभ सुचित क्षेत्राधिकारी चांदपुर आदि उपस्थित रहे।*