डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र ने “भिक्षा नहीं शिक्षा” के अभियान के तहत बच्चो को किया प्रोत्साहित

हल्द्वानी। डॉ. नीलेश आनन्द भरणें,डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र ने ‘चिल्ड्रन इन स्ट्रीट’ के अन्तर्गत सडकों पर भीख मांगने, गुब्बारे बेचने, कूडा बीनने आदि बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा” की ओर प्रोत्साहित करने हल्द्वानी स्थित “वीरांगना संस्था” पहुंचे और संस्था में विद्यार्जन कर रहे बच्चों की कुशल क्षेम ली।

इस दौरान उन्होंने इन बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा” की ओर प्रोत्साहित करते हुए पढाई पर ध्यान रखना, सदैव साफ सुथरा रहना, अच्छी आदतों को अपने जीवन मे लाने के मार्गदर्शन के साथ ही बच्चों को खिलौने, कपडे, फल व बैग वितरित किए। उपरोक्त संस्था “वीरांगना” का संचालन गुंजन अरोडा जी द्वारा किया जा रहा है। संस्था में वर्तमान में 55-60 गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: