
हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
ब्यूरों रिपोर्ट शुभम मौर्य
पड़ाव। चंदौली क्षेत्र के गंगा तट स्थित डुमरी गांव में सद्गुरु धाम आंजनेय मंदिर के प्रांगण में सद विप्र समाज के प्रणेता कृष्णायन जी महाराज के नेतृत्व में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह गंगा स्नान पश्चात पूजा और पाठ और हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए सदविप्रो और हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस बीच आशीर्वचन के रूप में श्री कृष्णायन महाराज ने कहा कि भक्ति और श्रद्धा की एक मिसाल है हनुमान भक्ति करनी हो तो हनुमान जैसी करनी होगी आज पूरी दुनिया हनुमान के आगे नतमस्तक है तो उनके भक्ति के ही कारण यह संभव है क्योंकि जब आप किसी की भक्ति में लीन हो जाते हैं तो आपको ईश्वर शक्तिमान बनाता है और हनुमान का तो रोम रोम राम के प्रति भक्ति में लीन था इस मौके पर मुख्य रूप से ज्ञानेश्वर महाराज भुनेश्वर महाराज अमित कुमार रवि कुमार राजू श्रीवास्तव अभिलाषा पांडे इत्यादि प्रमुख रूप से रहे