
पीड़ित परिवार की बेटी की शादी कराने को आगे आये सिंघम कि उपाधि पाने वाले सीओ
ब्यूरो रिपोर्ट शुभम मौर्य सकलडीहा चंदौली
*पीड़ित परिवार की बेटी की शादी कराने को आगे आये सिंघम कि उपाधि पाने वाले सीओ*
रेपुरा गांव में 2 दिन पहले बेटी की शादी की चिंता और आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी थी इसकी जानकारी होने पर सकलडीहा सीईओ; डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने गए उन्होंने शुक्रवार की रात बेटी की शादी की चिंता में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने वाली परिवार से मिलकर धड़क बढ़ाया इसके साथ ही एक बेटी की शादी कराने का बीड़ा उठाया पीओके इस पहल से पीड़ित परिवार के लोगों का आंखें भरभरा गई अरे पूरा गांव के रामू यादव की दो पुत्री 1 पुत्र हैं रामू खेती और खोवा बेचकर परिवार का परवरिश करते हैं बेटी की शादी को लेकर राम और उनकी पत्नी साल भर से चिंतित थे कुछ दिनों बेटी की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन परिवार के माली हालत ठीक नहीं तो पैसों का इंतजाम नहीं होने पर शादी नहीं हो पाई इसमें चिंता मां चिंता में डूबे जा रही थी और बेटी के हाथ पीले करने का सपना देख रही थी माप इंदिरा देवी दूसरी और पति की हालत देख हैरान थी बेटे की शादी की शिल्प महिला ने शुक्रवार को देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया जानकारी पर सीओ अनिरुद्ध सिंह रायपुरा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढूंढ लेते हुए बेटी की शादी करने का बीड़ा उठाया सी यूके इस पहल पर परिवार के लोगों में दुखों के छपने की उम्मीद जग गई