
- पिता ने मासूम बच्ची की गला दबाकर की हत्या
पुलिस से बचकर भाग रहे पिता को स्टेशन पर पकड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड । पलामू में एक युवक ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है मासूम की हत्या के बाद आरोपी पंजाब भागने की तैयारी कर रहा था लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से दौलत गंज रेलवे स्टेशन पर आरोपी पिता को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया मामला पालुम जिले की पाकी थाना क्षेत्र के लोन हवाई इलाके का है जहां पर पिता ने गुस्से में अपनी 5 साल की बेटी काही गला दबाकर हत्या कर दी घटना का खुलासा तब हुआ जब क्षेत्र के सीमावर्ती गुरु मंदिर के पास कोयल नदी में 5 साल की बच्ची का शव तैरता हुआ मिला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसकी पहचान पनकी थाना क्षेत्र के कौन भाई निवासी आनंद सिंह की बेटी के रूप में हुई बच्ची दोपहर से लापता थी अंतिम बार उसे अपने पिता के साथ ही देखा गया था लेकिन बच्ची के परिजन उसकी खोजबीन में निरंतर जुटे हुए थे साथ ही पिता पर संदेह होने पर वह शव की बरामदगी होने पर पुलिस को पिता पर शक हुआ पूछताछ करने पर वे दबिश के दौरान आरोपी पिता ने आक्रोश में आकर अपनी बच्ची की ही हत्या करने की बात स्वीकारी पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद झारखंड से पंजाब भागने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते स्टेशन पर आरोपी को धर दबोचा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता ने बताया कि उसका इरादा बेटी की हत्या करने का नहीं था गुस्से में आकर हत्या हुई है उसे बेटी की की गई हत्या का दिल से पछतावा है ।