
शेरकोट में सट्टे की खाई बाड़ी चरम सीमा पर, गरीब लोग हो रहे हैं बर्बाद
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के आदेश पर नहटौर में 16 लोगों को सट्टा खेलने के आरोप में भेजा गया है जेल
रिपोर्ट, तरुण चोहान
शेरकोट। में इन दिनों सट्टे की खाई बाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे अपने घर का सामान बेच कर हो रहे हैं बर्बाद पुलिस प्रशासन आखिर क्यों नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान बता दें कि शेरकोट के मोहल्ला निकम्मा सा कंजरो वाले कुए पर वह लोहारी बाजार में चौक बाजार नोंदना मोहल्ला चुंगी नंबर 5 एवं खुराड़ा में खुलेआम सट्टे की खाई बाड़ी की जा रही है जिसमें गरीब लोग अपना सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं आपको बता दें कि सट्टा खिलाने वालों के 100 घर में से 99 घर उनके अपने होते हैं और एक घर का ही वह इनाम लोगों को देते हैं अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से लोग अपनी मेहनत की कमाई को इन सटोरियों के हाथों लूटा रहे हैं सूत्रों ने बताया कि रिक्शा चालक व मजदूरी करने वाले लोग जब सटटे में सारे पैसे हार कर घर पहुंचते हैं तो वह अपने पत्नियों को गाली गलोज व मारपीट तक करने लगते हैं जिसके लिए जिम्मेदार यह सट्टा खिलाने वाले हैं ऐसे में स्थानीय लोगों ने इन सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं जब इस संबंध में शेरकोट थाना अध्यक्ष मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी को भी नगर में सट्टे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा और यदि कोई सट्टा खिला रहा है तो उनकी जांच करा कर जेल भेज दिया जाएगा।