
छात्र छत्राओं को अपराधों के विषय में विशेष रूप से जागरूक किया गया
धामपुर कोतवाल ने छात्र छात्राओं को जानकारी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया
धामपुर। *मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर में क्षेत्र के अनुशासन व शिक्षा में सर्व प्रथम स्थान रखने वाले एकमात्र प्रियंका मॉडल स्कूल में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं को किसी से भी शिकायत होने वाले जाने अनजाने अपराधों के विषय में विशेष रूप से जागरूक किया गया साथ ही धामपुर कोतवाल माधव सिंह बिष्ट ने छात्र छात्राओं को जानकारी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया धामपुर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिष्ट ने कहा कि छात्र छात्राओं को किसी भी असामाजिक तत्व से अथवा शरारती किस्म के इंसान से घबराने की आवश्यकता नहीं है तुरंत सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर अपनी आवाज को बुलंद करें उन्होंने बताया कि दिए गए हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ता का नाम अथवा नंबर गुप्त रखा जाता है*