निरीक्षण के दौरान 8 अधिकारी वं 9 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

 निरीक्षण के दौरान 8 अधिकारी वं 9 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

शमीम अहमद

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति स-समय सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक रूप से 13 कार्यालयों का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 08 अधिकारी एवं 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान श्री नौशाद हुसैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री आनंद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ अवधेश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी, श्री हरज्ञान सिंह अपर जिला कृषि अधिकारी, श्री शकील अहमद जिला लेखाकार, जिला विकास कार्यालय, श्री विजय कुमार यादव उपायुक्त श्रम रोजगार, श्री ज्ञान सिंह उपायुक्त स्वत: रोजगार तथा श्री पवन कुमार शर्मा अपर परियोजना अधिकारी डीआरडीए बिजनौर अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने निर्देशित किया कि अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति का संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर उनक एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज प्रातः 10:15 बजे विकास भवन स्थित कार्यालय में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने डीआरडीए कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें कुल 3 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सापेक्ष 02 कर्मचारी गोपाल सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर तथा चंद्रकांत सीएलटीसी अनुपस्थित पाए गए, पशुपालन विभाग में कुल 17 कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सापेक्ष 13 उपस्थित पाए गए तथा 04 अनुपस्थित कर्मचारियों में श्रीमती रीना भारती, श्री संजीव कुमार, एवं श्री अभिनव सिंह कनिष्ठ सहायक तथा मोहम्मद रुमान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय में श्री महबूब अली एवं श्री संदीप कुमार कनिष्ठ लिपिक तथा श्री राजपाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जिला कृषि कार्यालय में श्री हरज्ञान सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, लघु सिंचाई, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, जिला पंचायत राज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला उद्यान विभाग, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग तथा सहकारिता विभाग में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार अपने कार्यालय पहुंचकर अपने दायित्व को पूर्व मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप अंजाम देना सुनिश्चित करें और निर्धारित समय के पश्चात ही कार्यालय से जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: