
*लालढांग कैंडी खाता मार्ग पर परिवहन विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*
*वाहनों में कमियां पाए जाने पर कई वाहनों का किया चालान*
*हरिद्वार चिड़ियापुर*
परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में वाहनों के कागजों में कमियां खामियां पाए जाने पर अनेक वाहनों पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई चेकिंग अभियान का अत्यधिक उग्र रूप हाईवे पर देखने को मिला परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान की सूचना पर वहां चालक को में हड़कंप मच गया रोड पर वाहनों की संख्या कम दिखाई दी बताते चलें कि परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप के साथ ही टीम द्वारा चेकिंग स्थल की विपरीत दिशा में तुरंत वाहन वापस जाते दिखाई दिए युवा ही इस संदर्भ में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वाहनों का सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।