
धामपुर में नगर कल्याण समिति ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
न्यूज इण्डिया टुडे ब्यूरो
*धामपुर*बिजनौर*। नगर कल्याण समिति द्वारा होली त्यौहार के सकुशल संपन्न होने पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार की रात्रि में नगर के एक बैंकट हाॅल में हर साल की भांति इस साल भी नगर कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में धामपुर की ऐतिहासिक होली पर नगर वासियों के आपसी भाईचारे एवं प्रेम को दर्शाते हुए वहां उपस्थित कवियों एवं शायरों ने अपने विचार एक अलग अंदाज में पेश किये। समारोह में नगर के बुध्दिजीवियों से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण एवं जुलूस समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, धामपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह बिष्ट, शहर इमाम मुफ्ती कमर कासमी, मास्टर अत्ताउल्लाह खान आदि मंचासीन विशिष्ट अतिथियों को पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा की गई तथा संचालन डॉ अब्दुल बारी ने किया। जिसके उपरांत वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए धामपुर क्षेत्र वासियों का आभार प्रकट किया और यहां की ऐतिहासिक होली में सभी धर्मों के लोगों के योगदान को लेकर धन्यवाद प्रकट किया। इस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने धामपुर नगर की होली को क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए सभी नगर वासियों के सहयोग की सराहना की। जिसके उपरांत आदर्श होली हवन समिति एवं रंग एकादशी समिति के पदाधिकारियों को जुलूस के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह बिष्ट का भी आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित शायर इरशाद मंसूरी के संचालन में हुए एक छोटे से मुशायरे में शायरों ने अपने अपने कलाम पेश कर उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान कार्यक्रम में डा.एनपी सिंह, शमीम अहमद मुख्य सम्पादक न्यूज़ इंडिया टुडे, डा.सुरेन्द्र सिंह राजपूत, समाजसेवी हरपाल सिंह, जहाँगीर भारती सम्पादक न्यूज़ इण्डिया टुडे, मुजीब-उर-रहमान, हाजी मौहम्मद चांद, डा.फरीदुर्रहमान, यशपाल तुली, गुरुशरण सिंह मोहन, निखिल चोपड़ा (सनी), रवि सिंह, सोम गिरी महाराज, एस0 पी0 सलूजा, अवनि कुमार, छोटे लाल सैनी, बाबू राम सर्राफ (मालती प्रसाद) आदि ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया