सीरवासुचंद मे मुस्लिम समाज के युवाओ ने कब्रिस्तान की सफाई

सीरवासुचंद मे मुस्लिम समाज के युवाओ ने कब्रिस्तान की सफाई

रिपोर्ट, आमिर पठान

अफजलगढ़ /कासमपुर गढी़। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीरवासुचंद मे मुस्लिम समाज के युवाओ ने कब्रिस्तान की सफाई अभियान, Mission Clean Kabristaan चलाकर कब्रिस्तान मे खड़ी काँटेदार घास व झाड़ झमकाढ़ काटकर कब्रिस्तान को साफ सुथरा स्वच्छ व सुन्दर बना डाला। मालूम हो कि सीरवासुचंद के मौहल्ला बच्चाबाग, घासमड़ी, बाल्ला कुआँ व चिकनावाला मौहल्ले से तमाम नौजवान युवाओ ने सब़ेबारात के अवसर पर जुमे की नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचकर सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया।
कब्रिस्तान मे सफाई अभियान की खबर पर तमाम मुस्लिम नौजवान लोग धीरे धीरे कब्रिस्तान पहुंचे ओर सभी लोगों से मिलजुलकर साफ सफाई अभियान मे अपना सहयोग दिया।
वही कुछ लोगो ने कब्रिस्तान केमटी के अध्यक्ष पर बार बार कहने के बाद भी सफाई न कराने पर नाराजगी जाहिर की।
सफाई अभियान के बारे मे पूछे जाने पर लोगो ने बताया कि कब्रिस्तान मे काँटेदार घास झाड़ झमकाढ़ इंसान से ऊँचे होने लगे थे मय्यत को दफ़न करने आने मे दिक्कत होती थी मय्यत मे आए मेहमान साफ सफाई पर सवाल उठाते थे जिससे सरमिन्दगी महसूस होती थी कब्रिस्तान के जिम्मेदार साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दे रहे थे। जिस कारण युवाओ ने सफाई का जिम्मा अपने सर लेकर सफाई अभियान Mission Clean Kabristaan चलाकर पूरे कब्रिस्तान की साफ सफाई कर डाली।
नौजवान युवाओ का कहना था कि सब़े बारत के दिन लोग इशा की नमाज के बाद रात के समय कब्रिस्तान मे पहुंचकर अपने परिवार से गुजर गये सदस्यो के लिए दुआ ऐ मग़फिरत करने के लिए कब्रिस्तान पहुंचते है लोगो को कब्रिस्तान पहुंचने मे कोई दिक्कत न हो इसलिए सब़े बारात के अवसर पर इस काम का आगाज़ किया गया। सफाई अभियान किसी राजनैतिक लाभ के लिए नही बल्कि सवाब़े आखिरत के लिए किया गया है। सफाई अभियान मे अफसर अली,अफरोज आलम ऊर्फ फौजी, राशिद अंसारी, सलीम अंसारी, पत्रकार मौ०साजिद अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी, जहागीर आलम, सुहेल अंसारी, मुस्तफा अंसारी, जिशान अंसारी, जिशान मंसूरी, शादाब आलम आदि सैकड़ो नौजवान युवाओ ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: