स्योहारा में धूमधाम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला होली का जुलूस

स्योहारा में धूमधाम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला होली का जुलूस


जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी निभाई भागेदारी

 

सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तेद रहे
—————————————
रिपोर्ट, नादिर त्यागी

स्योहारा।  गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्योहारा में होली के रंगों का निकलना वाला जुलूस परंपरागत रूप से रंग समिति के नेतृत्व में शिवाजी मार्केट से शुरू होकर ठाकुर मंदिर पर पहुंचा वहाँ से अन्य दूसरी रंगों की गाड़ियो और ट्रैक्टरो को साथ लेकर होली खेलने वालों ने मस्ती भरे माहौल में एक दूसरे पर रंग लगाते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया। जूलूस मोहल्ला हिन्दू चौधरियान, मोहल्ला जोशियांन, रियासत, गुरुद्वारा, बड़ा बाजार, जुमेरात का बाजार ,मुर्गा मंडी होते हुए थाना चौराहे पर पहुंचा जहां पूर्व सी.ओ. इकबाल उज़्ज़मा ने होलियारों का रंग लगाकर स्वागत किया। इस वर्ष भी रंगों की गाड़ियों ने थाने में जमकर होली खेली। इसके बाद जुलूस रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन पैट्रोल पम्प चौराहा, मिल चौराहा पीर का बाजार होते हुए ठाकुर मंदिर पर पहुंचकर आपसी भाई चारे के साथ संम्पन्न हुआ। वातावरण में संपन्न हुआ।

आपको बताते चले की अब की बार रंगों के जुलूस में शामिल बुलडोजर आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार वर्मा डॉक्टर विनीत देवरा मुकेश रस्तोगी अरुण कुमार वर्मा रंग समिति के अध्यक्ष रजत रस्तोगी और शैंकी पंकुल रस्तोगी शशांक विश्नोई डॉक्टर नेपाल सिंह डॉक्टर यगदत्त गौण,डॉक्टर राजबहादुर शर्मा,अर्पित त्यागी, अमित शर्मा, राजपाल प्रजापति, आशु टाइगर, नीटू जोशी सभासद, अविनाश जोशी,आदि सैकड़ो व्यक्ति शामिल रहे तथा मुस्लिम समाज की ओर से चौधरी महफूज़ एडवोकेट, बदर खान, राशि पीटर, नईम कुरैशी, सभासद पति इकरामुद्दीन , नईम इदरीसी, बब्बू रहमान,मरगूब आलम आदि शामिल रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए मुस्तेद रहे। शांतिपूर्ण होली का त्यौहार सम्पन्न कराने के लिये नगर की जनता का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: