पूर्व राज्यमंत्री दयाराम सिंह प्रजापति को मिली जानसे मारने की धमकी, मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री की सुरक्षा की लगाई गुहार

पूर्व राज्यमंत्री दयाराम सिंह प्रजापति को मिली जानसे मारने की धमकी, मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री की सुरक्षा की लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष ने कहा कि जिसने भी पूर्व एमएलसी एवं राज्यमंत्री माननीय दयाराम सिंह प्रजापति को जानसे मारने की धमकी दी है इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व एमएलसी एवं पूर्व राज्यमंत्री पूर्व सभापति संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति माननीय दयाराम प्रजापति जी को 5 जनवरी 2025 से तीन बार जान से मारने की धमकी उनके फोन नंबर पर मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि माननीय पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति ने इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 7 जनवरी को लिखित में तहरीर भी दे दी गई है। तहरीर में पूर्व राज्यमंत्री दयाराम सिंह ने बताया है कि जान से मारने का मैसेज आया है कि “तेरा मरने का समय आ गया है 2027 में तेरी जगह मुझे लेनी है कोई तांत्रिक तुझे बचा नहीं पायेगा “* राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष ने पूर्व एमएलसी दयाराम सिंह प्रजापति से दूरभाष पर उनसे वार्ता की तो उन्होंने बताया कि 5 जनवरी से मुझे आज 10 जनवरी तक तीन बार यही उपरोक्त मैसेज जान से मारने के मिल रहें हैं। पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति ने हमसे और प्रजापति समाज और सरकार से मदद की बात कही है। प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार दक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हुए कहा है कि जो जानसे मारने के मैसेज कर रहा है शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में आना चाहिए।

*मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से भी पूर्व मंत्री की सुरक्षा की गुहार लगाईं*

हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करते हैं कि जिसने भी पूर्व राज्यमंत्री माननीय दयाराम प्रजापति जी को जान से मारने की धमकी दी है। उसको शीघ्र सलाखों के पीछे भिजवाया जाए और दयाराम प्रजापति जी की जान माल की सुरक्षा की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: