तिरुपति भगदड़: भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत, बैकुंठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़; हादसे पर पीएम-सीएम ने जताया दुख

तिरुपति भगदड़: भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत, बैकुंठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़; हादसे पर पीएम-सीएम ने जताया दुख

ब्यूरो रिपोर्ट

तिरुपति! मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है। एन चंद्रबाबू नायडू ने DGP, TTD EO, जिला कलेक्टर, SP के साथ भगदड़ की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की जान जाना बेहद दुखद है।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार देर शाम भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, घटना में करीब 40 लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है। सीएम नायडू आज सुबह तिरुपति का दौरा भी करेंगे। इस बीच, टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने मामले की जांच की बात कही है।
*एक तीर्थयात्री की हुई पहचान*
वहीं, टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जिसमें से अब तक, केवल एक तीर्थयात्री की पहचान की गई है। अन्य की पहचान की जानी बाकी है। उन्होंने कहा कि एन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू घटना को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने टेलीकांफ्रेंस के दौरान अधिकारियों से प्रबंधन को लेकर नाराजगी जताई है। वे आज सुबह 11:45 बजे मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। बीआर नायडू ने बताया कि वे इस हादसे की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
*पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति मंदिर में हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, आंध्र प्रदेश के तिरूपति में भगदड़ से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: