💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
शीतलहर के बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने संभाली कमान
एडीएम एफ गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने टीम के साथ सर्द रात में किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर! शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच ज़िला प्रशासन ने रात में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कमान संभालते हुए सड़क पर उतर कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इसी के एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने अपनी टीम के साथ सर्द रात में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एडीएम (एफ) गजेन्द्र कुमार एवं एसडीएम सदर निकिता शर्मा दोनों अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन, स्टेशन के बाहर स्थित रैन बसेरा, जिला अस्पताल और वहां बने रैन बसेरों का दौरा किया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना।