सूचना के आधार पर चांदपुर रेंज अंतर्गत ग्राम कराल से एक गुलदार को रेस्क्यू किया गया है

सूचना के आधार पर चांदपुर रेंज अंतर्गत ग्राम कराल से एक गुलदार को रेस्क्यू किया गया है

ब्यूरो रिपोर्ट

चांदपुर! चांदपुर रेंज अंतर्गत ग्राम कराल से एक गुलदार को रेस्क्यू किया गया है! रेस्क्यू ऑपरेशन करीब डेढ घंटे तक जारी रहा जिसमें वन विभाग के लगभग दस वन कर्मियों का दल शामिल रहा। सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि खेतो में काम करते समय गुलदार संबंधी सावधानी अवश्य बरते तथा वन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करे। गुलदार का घेर घेराव न करे ये जोखिम भरा हो सकता है। कही भी यदि गुलदार दिखाई देता है तो वहाँ पर भीड़ एकत्र न करे बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करे ताकि गुलदार को वन विभाग की स्टैबलिश स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू किया जा सके। सभी किसान भाई खेतो में काम शुरू करने से पहले हांका इत्यादि अवश्य लगा ले तथा एक बार खेत में सरसरी नजर लगा कर चेक कर ले कि उक्त खेत में कोई गुलदार तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: