![](https://i2.wp.com/www.newsindiatoday.net/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0496.jpg?fit=1024%2C769&ssl=1)
राजकीय महा विद्यालय प्रबंधन, शेरकोट अपनी कार्य प्रणाली में लाए सुधार, बैठक में उपस्थित न होने पर की कड़ी नाराजगी व्यक्त, लखनऊ उपस्थित होने के दिए निर्देश सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज
शमीम अहमद चीफ एडिटर
बिजनौर। आरएचओ द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर की कड़ी नाराजगी व्यक्त, लखनऊ उपस्थित होने के दिए निर्देश
बास्टा-चांदपुर क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरूस्त कराएं अधिशासी अभियंता लोनिवि-धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज
निर्वाचित सदस्यों की निधि से जो भी विकास कार्याें के सूचना पट संबंधित का नाम लिखवाना करें सुनिश्चित-सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज
बिजनौर 08 जनवरी, 2025- मा0 उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक श्री धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में श्री भारद्वाज द्वारा जिला बिजनौर एवं जिला अमरोहा के निर्धारित 10 बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मा0 समिति के सदस्य सर्वश्री विच्छेदलाल राम, किरनपाल कश्यप, रामेन्द्र भाई पटेल, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अमरोहा सहित जिला बिजनौर एवं अमरोहा के विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक से पूर्व एंव अंत में मा0 सभापति को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।
समिति के सभापति मा0 श्री धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के मेण्ड बंदी जैसे छोटे-छोटे वादों का पूर्ण गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई वाद विकराल रूप धारण न करने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचित सदस्यों की निधि से जो भी विकास कार्य सम्पादित कराए जाएं, कार्य के विवरण के साथ संबंधित मा0 सदस्य का नाम भी अनिवार्य रूप से सूचना पट पर लिखवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मा0 सांसद, विधायक एवं निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित कार्याें को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पूरा कराएं और विकास कार्याें की गति को बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के प्रति गंभीर और अति संवेदनशील है। अतः सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ विकास कार्याें को पूर्ण मानक के अनुसार पूरा करें।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ उपलब्ध कराएं तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के पेंशन लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अति क्षतिग्रस्त बास्टा-चांदपुर मार्ग को सुदृढ़ीकरण कराने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में सड़कों के निर्माण तथा निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का पूर्ण विवरण भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिले के शेरकोट क्षेत्र में स्थापित एकमात्र राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा महिला अध्यापिकाओं की शिकायतों का गंभीर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य प्रणाली में अपेक्षित सुधार लाएं अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने आरएचओ द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें लखनऊ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि साईबर क्राइम पर नियंत्रण करने के लिए विशेष प्रयास करें और जिला वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में हुए साईबर क्राइम, लूट, डकैती, हत्या एवं रेप से संबंधित वादों का पूर्ण विवरण उपलब्घ कराएं। समिति के मा0 सभापति द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारियों से कार्याें की गुणवत्ता एवं सम्पादन के संबंध में गहन चर्चा करते हुए निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य की प्रगति को बनाए रखने और प्राथमिकता के आधार पर विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों के उत्तर अविम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। मा0 सभापति द्वारा ग्राम सब्दलपुर मिलक में श्रीमती वीनस शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उनके घर पहुंच कर भेंट की तथा स्थानीय ग्रामीणों से ग्राम में हुए विकास कार्याें की जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मा0 समिति के सभापति एवं सदस्यगणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्गत निर्देशों का पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मा0 सभापति एवं सदस्यगणों को काष्ठ हेण्डीक्राफट घड़ी, महिला समूह द्वारा बनाई गई विदुर ब्राण्ड की डलिया प्रदान एवं शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया।
——-ग——-