धामपुर शुगर मिल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत नए वर्ष के प्रथम दिवस से की गई
धामपुर शुगर मिल में सड़क सुरक्षा माह का द्वितीय अभियान
धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता के आवाहन पर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत नए वर्ष के प्रथम दिवस से की गई थी जो पूरे माह चलेगी ।
इस अवसर पर आज धामपुर शुगर मिल के कारखाना महाप्रबंधक श्री विजय गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए श्रमिकों, कर्मचारियो, ठेकेदारों एवं मिल के पार्किंग एरिया में दो पहिया वाहनो को लाने वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें हेलमेट पहनकर ही गाड़ी ड्राइव करने के लिए सुझाव दिया गया । सेफ्टी एवं सिक्योरिटी हेड श्री भारत भूषण बरनी, अजय पांडेय एवं अन्य कर्मचारियो श्री राजेंद्र सिंह, शरद गहलोत, राजेश, पप्पू आदि ने मोटरसाइकिल, साइकिल, स्कूटी, आदि पर लगभग 500 रिफ्लेक्टर चस्पा किया और सुरक्षित, कम स्पीड पर अपने-अपने वाहनों को चलाने के लिए सुझाव दिए ।
उक्त अभियान पूरे जनवरी 2025 में चलाये जाने का निर्णय धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी के द्वारा लिया गया है ।