उत्तराखंड निकाय चुनाव:- बढ़ती बेरोजगारी व महगाई न बंजाये भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण

उत्तराखंड निकाय चुनाव:- बढ़ती बेरोजगारी व महगाई न बंजाये भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण

ब्यूरो रिपोर्ट

नैनीताल। उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां सर गर्मियां तेज है वही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन और बढ़ गई है लेकिन बता दे की इन नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए टेडी खीर साबित होने के जैसा सामने नजर आ रहा है जहां बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता त्रस्त है इस कंडीशन में क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत हासिल हो सकती है यह एक बड़ी चुनौती होगी हम बात करें हल्द्वानी की तो हल्द्वानी में जहां रेलवे का मामला लोगों के अंदर समाया हुआ है वही बनफूल पुरा का मामला भी किसी से छिपा नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को इन सभी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा वहीं भाजपा का टिकट मांग रहे हैं भाजपा के कार्यकर्ताओं जिनको टिकट नहीं मिला उनसे भी भीतर घाट का खतरा बना हुआ है। यू तो प्रत्याशी सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर मैदान में उतर रहे हैं जिन्हें लोगों को बताकर अपने पक्ष में बदनाम करने की अपील भी कर रहे हैं लेकिन लोग जहां कारोबार से परेशान है वहीं अन्य तरह-तरह के टैक्स लगाने से भी काफी आहत है। आज जनता के पास कारोबार की मार है तो युवाओ के सामने नोकरी की दरकार है। बढ़ती बेरोजगारी से युवाओ में भारी आक्रोश है। और ये आक्रोश भाजपा को चुनाव में कही हार का सामना न करादे इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के मन मे भी ये डर समाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: