💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
PM मोदी ने पद्म केएस मणिलाल के निधन पर जताया दुख, पोस्ट कर कही ये बात
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली! प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री और पद्म पुरस्कार से सम्मानित कट्टुंगल सुब्रह्मण्यम मणिलाल (केएस मणिलाल) का निधन हो गया। उन्होंने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को उनके निधन की जानकारी दी। केएस मणिलाल को प्राचीन लैटिन पाठ “हॉर्टस मालाबारिकस” के अंग्रेजी और मलयालम में अनुवाद करने के लिए जाना जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, वनस्पति विज्ञान में उनके कार्य भावी पीढ़ियों और शोधकर्ताओं के लिए लगातार मार्गदर्शक का काम करेंगे। मोदी ने लिखा,मणिलाल केरल की संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में समान रूप से जिज्ञासु थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। कट्टुंगल सुब्रह्मण्यम मणिलाल कालीकट विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख थे।