💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
धामपुर शुगर मिल द्वारा 1305 थैले एवं थाली महाकुंभ प्रयागराज-को सौंपै
रिपोर्ट आयशा सिद्दीकी
धामपुर! जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, बिजनौर के जिला सहसंयोजक एवं अभियान प्रमुख श्री पराग अग्रवाल, अंकुर गोयल एवं धर्मेंद्र चौहान जिला टोली संयोजक के संयुक्त निवेदन पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी के द्वारा हरित कुंभ, कचरा मुक्त कुंभ, घर-घर कुंभ को ध्यान में रखते हुए एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक थैला एक थाली के अभियान के तहत 1305 थैला और थाली का सहयोग प्रदान किया । जैसा की सभी जानते हैं कि धामपुर शुगर मिल सदैव सामाजिक गतिविधियों एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती हैं इसी को ध्यान में रखते हुए एक थैला एक थाली अभियान को सफल बनाने हेतु अपने श्रमिकों, कर्मचारियो तथा विभागध्यक्षों, यूनियन के पदाधिकारियो को आवाहित किया कि वे आगामी 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में कचरा एवं डिस्पोजेबल न फैलने पाए जिसके लिए अपने-अपने परिवार की ओर से एक थाली एक थैला अवश्य प्रयागराज कुंभ के लिए अपनी ओर से समर्पित करें । धामपुर शुगर मिल के श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, यूनियन के पदाधिकारियो ने बढ़-चढ करके इस अभियान में हिस्सा लेते हुए अपनी सहभागिता दिखाते हुए 1305 थैला और थाली का आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिसे आज धामपुर शुगर मिल के गेस्ट हाउस के सामने जिला सह संयोजक श्री पराग अग्रवाल, श्री अंकुर गोयल एवं धर्मेंद्र चौहान की संयुक्त टीम को समर्पित किया गया । यह टीम पूरे जिले से थैला और थाली इकट्ठा करके कल ट्रक के माध्यम से थैला और थाली को प्रयागराज रवाना करेंगी । सहयोग करने वालों में यूनिट के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी, उपेंद्र तोमर, ओमवीर सिंह, विनोद सिंह राणा, अभय शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास अग्रवाल, सुनील कुमार राणा, विनोद कुमार सिंह, भरत भूषण,दिनेश भारती, सुधीर सिन्हा ,रवि शंकर अग्रवाल, लायक राम, अजय पांडेय, राने सिंह, गोविंद, निखिल, श्याम अग्रवाल, अनुज मलिक, अरुण चौहान, वेंकटेश, विनोद विष्ट ,विवेक सिंह यादव, मुकेश कश्यप, लवकुश,मुनीस चौहान, योगेन्द्र सिंह, दुर्गेश राठौर, प्रवीण भारतीय, शैलेन्द्र, रमेश शर्मा, राजेंद्र सुपरवाइजर, प्रधान योगा के श्री दुष्यंत राणा,कामराज, नवीन गुप्ता संदीप शर्मा, प्रेम, दिवाकर जैन, गजेंद्र, हारुन खान, पुष्प निकेतन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि रेखा, स्मृति यादव, हिमांशु शर्मा, शरद गहलोत,यूनियन के पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, शिखर चंद, प्रीतम, वरन सिंह,मोहम्मद शमीम, लवलीन सिंह, विनीत सिसोदिया, वीरेंद्र यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन कारखाना महाप्रबंधक श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया।