![](https://i0.wp.com/www.newsindiatoday.net/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241228-WA0352.jpg?fit=961%2C720&ssl=1)
राजेश सरकार 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया
नैनीताल ब्यूरो रिपोर्ट
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक अंजू यादव द्वारा मय हमराही टीम के चैकिंग के दौराने सुभाषनगर बैरियर से अभियुक्त राजेश सरकार उर्फ़ बिट्टू पुत्र निर्मल सरकार निवासी निर्मल कॉलोनी राजीव नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को वीआईपी गेट के सामने 2 किलोमीटर जंगल की तरफ से 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 238/24 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम राजेश सरकार उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।
पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 अंजू यादव
2-कानि0 219 नापु0 दलीप कुमार
3-कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी
4-कानि0 69 स0पु0 जितेंद्र बिष्ट