उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार
पीलीभीत ब्यूरो रिपोर्ट
न्यूरिया/पीलीभीत। पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की बैठक संपन्न हुई जिसमें यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का उनके आगमन पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा फूल माला पहनकर और शाल उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया यूपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नदीम हुसैन को जिला अध्यक्ष पीलीभीत और मोहम्मद सलीम को जिला महासचिव बनाया गया वहीं मंडल बरेली के पत्रकार प्रेस परिषद संरक्षक आतिप मुख्तार को बनाया गया उत्तर प्रदेश के शमीम अहमद के प्रदेश अध्यक्ष यूपी में नव नियुक्ति होने के उपरांत आज पीलीभीत जिले के न्यूरिया हुसैनपुर में एक निजी भवन में कार्य कारिणी विस्तार के लिए एक बैठक की गई जिसमें स्थानीय पत्रकारों के साथ पीलीभीत व बरेली के साथ-साथ उत्तराखंड के खटीमा टनकपुर व अन्य क्षेत्र से पत्रकार प्रेस परिषद के मेंबर और स्थानीय गणमान्य लोग पहुंचे जहां उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का भव्य स्वागत किया गया जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखें वहीं न्यूरिया हुसैनपुर में नई कार्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें नदीम हुसैन को पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया का जिला अध्यक्ष पीलीभीत और मोहम्मद सलीम को जिला महासचिव बनाया गया वहीं बरेली मंडल से आतिप मुख्तार को संरक्षक बनाया गया और कार्य कारिणी का विस्तार किया गया, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने चंपावत जिले के अध्यक्ष चमन सिंह भादरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमराज चौहान को बनाया गया, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने कहा कि पहली बार इतिहास में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पत्रकार प्रेस एक संयुक्त कार्य कारिणी का आयोजन हुआ, बड़े भाई छोटे भाई का मिलन हुआ और एक दूसरे की समस्याओं का आदान-प्रदान किया गया, उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद सीकरी कमाओ मंडल के प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी जाएगी, पत्रकार प्रेस परिषद ने सदस्य शुल्क ₹500 से घटकर ₹100 कर दिया है इसके अलावा सभा 2 लाख का बीमा निशुल्क दिया जाएगा, दिल्ली में पत्रकार प्रेस परिषद का निजी भवन बन रहा है जहां पत्रकारों के रहने पर खाने के लिए निशुल्क व्यवस्था होगी, उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, छोटे लघु उद्योग समाचार पत्रों के मैं आ रही वित्तीय कठिनाइयों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला जाएगा, आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले को लेकर डीजीपी से भी लिया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों से आवाहन किया कि वह एक झंडे के नीचे पत्रकार प्रेस परिषद में जुड़े और सब मिलकर पत्रकारों की समस्या के लिए आवाज़ उठाएं, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की संयुक्त बैठक अपने आप में एक एकता का परिमाण है किसी भी पत्रकार से उत्पीड़न होगा दोनों राज्य के पत्र का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे, इसे पूर्व उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के देवभूमि पत्रकार परिषद के अध्यक्ष पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, पत्रकारों के अलावा पत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समाजसेवी सहित वरिष्ठ नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज कुमार दक्ष भरत सिंह चुफाल प्रदेश सचिव उत्तराखंड, अजय गुप्ता कुमाऊं मंडल महामंत्री, अशोक सरकार नगर अध्यक्ष खटीमा, मोहम्मद अनस, जाहिद ,सलीम, राजीव कुमार सक्सेना, सोनू, टोनी वर्मा, नीतेश अग्रवाल, बबलू आदि के साथ अन्य जगहो से आए पत्रकार मौजूद रहे, उसके साथ ही न्यूरिया हुसैनपुर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे स्थानीय पत्रकारों द्वारा दूसरी जगह से आए पत्रकारों का सम्मान किया गया।