नहटौर में पिलाई दो बूंद जिन्दगी की,स्वास्थ्य कर्मियों में नही दिखा उतसाह
नहटौर। पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को खुराक दवा पिलाने के लिए रविवार को 160 बूथों पर 35 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कई बूथों का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य ने ग्राम धनुपरा अंबर के बूथ पर एक बच्चे को दवा पिलाई जब तक 78 बच्चे दवा पी चुके थे।
पल्स पोलियो अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार रविवार को विकासखंड क्षेत्र आंकू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को खुराक दवा पिलाने के लिए 160 बूथों पर 160 टीमों ने दवा पिलाने का काम निर्धारित समय पर प्रारंभ किया।बूथों पर बच्चों को दवा पिलाने का अभिभावकों में खास उत्साह नहीं दिखाई दिया इसी क्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य ने कई बूथों का निरीक्षण किया। धनुपरा प्राथमिक विद्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रेशमा खातून व सहायिका पंकज कुमारी मौके पर मौजूद थी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 78 बच्चे दवा पी चुके थे लगाई गई ड्यूटी में कर्मचारी मौजूद थे साथ ही जो बच्चे आज दवा पीने से रह जाएंगे उन बच्चों को घर-घर जाकर टीमे दवा पिलाने का कार्य करेंगे यह अभियान 13 दिसंबर तक चलेगा। सुपरवाइजर माया दक्ष ने भी अपने सभी बूथो पर जाकर सभी टीमो को चेक किया।